उत्तरप्रदेश में पिछले चुनाव में बुआ भतीजा यानि कि अखिलेश और मायावती की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अब एक बार फिर चाचा भतीजा एक साथ धमाल मचाने आ सकते हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में चाचा यानि कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ऐसे संकेत दिए हैं कि उनका रूख भतीजे अखिलेख यादव की तरफ नर्म पड़ता नजर आ रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि नेता जी के जन्मदिन पर परिवार में एकता बढ़ जाए तो अच्छा है. हमारा प्रयास है भतीजा समझ लेगा तो सरकार बना लेगा, मुख्यमंत्री हमें तो बनना नहीं है.’ यहां नेताजी से शिवपाल का आशय मुलायम सिंह यादव से है. जिनका जन्मदिन बाइस नवंबर को आने वाला है. वैसे इससे पहले भी चाचा भतीजा की ये जोड़ी एक साथ नजर आ चुकी है. अब उम्मीद यही की जा रही है कि 2022 में उत्तरप्रदेश का विधानसभा सभा चुनाव चाचा भतीजा की जोड़ी एक साथ मिलकर लड़ेगी.