दमोह कांग्रेस विधायक राहुल सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए फिर इसके बाद ब्लड यूनिट में पहुंचकर सामूहिक रक्तदान किया, इस मौके पर स्वयं दमोह विधायक राहुल सिंह ने रक्तदान किया एवं अन्य पदाधिकारियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक किया, उक्त मौके पर करीब एक दर्जन यूनिट रक्त ब्लडबैंक में जमा किया गया, कांग्रेस विधायक का कहना था कि सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है और यह कई लोगों की जान बचा लेता है इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया और यह संकल्प लिया कि आगे भी इसी तरह अभियान चलाया जाएगा और शिविर लगाकर रक्तदान किया जाएगा, साथ ही जो पौधे कांग्रेसियों ने रोपे है उन्हें आजीवन सुरक्षित रखा जाएगा। न्यूजलाइव के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट