सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने की वजह से विधायक सीताराम आदिवासी की बेटी का प्रसव नहीं हो सका… जब विधायक ने दूसरे शहर के अस्पताल के लिए अपनी बेटी को रेफर करवाया तो… तीन घंटे तक एंबूलेंस भी उपलब्ध नहीं हो सकी… ऐसे में विधायक की बेटी दिन भर दर्द से कराहती रही… अधिकारियों से बात करने पर भी सुविधाएं नहीं मिली तो बेवस बेटी का विधायक पिता अस्पताल के बाहर खडी अपनी गाडी में बैठा रहा… लेकिन देर रात 10 बजे तक उसकी बेटी का प्रसव नहीं हो सका…. मामला शहर के जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का है…लेकिन तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक इंतजार के बाद एंबूलेंस नहीं पहुंची सकी… प्रसव रास्ते में भी हो सकता था… इस वजह से विधायक दूसरी गाडियों से अपनी बेटी को शिवपुरी नहीं ले जा सके… और अपनी बेटी को मेटरनिटी वार्ड में भर्ती करवाकर दिन भर गाडी में बैठे रहे और डॉक्टरों के लौटने का इंतजार करते रहे… न्यूजलाइवएमपी के लिए श्योपुर से मयंक दुबे की रिपोर्ट