सनावद के गांव चौंडी में रहने वाले एक गरीब आदिवासी के यहां बकरी ने एक साथ 6 बच्चों को जन्म देकर सभी को चौंका दिया…. गरीब आदिवासी बबलू दारा सिंह बकरियां चराने का काम करता है… उस आदिवासी के घर जब बकरी ने 6 बच्चों को एक साथ जन्म दिया तो वहां रहने वाले लोगो की भीड़ उमड़ पडी… और आस पास के गांव वाले उस बकरी और उसके बच्चों को देखने पहुंच रहे हैं…. पशु चिकित्सक ने बताया कि सामान्य तौर पर बकरी के 2 तक बच्चे होते हैं लेकिन यह मामला प्रकृति का अजब चमत्कार है… न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट