जबलपुर में पंचायतों को तहसील से जोड़ने का विरोध

ग्रामीणों को शासकीय काम में कोई दिक्कत ना आये जिसके लिए जबलपुर में राज्य शासन के कहने पर बरगी तहसील में 16 ग्राम पंचायत को जोड़ा जा रहा है… लेकिन इसके विरोध के लिए काफी लोग खडे हो गए हैं… रहवासियों का कहना है… कि बरगी तहसील से जोडने से काफी ज्यादा लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है…. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों ने कलेक्टर भरत यादव से कहा कि बरगी से तहसील के और काम को रोक कर शहपुरा को जोडने की बात कही… जिस पर कलेक्टर ने बात करने का फैसला किया… न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT