Asaduddin owaisiने ऐसा क्या कहा कि Mamta Banarjee डर गईं!

एआईएमआईएम चीफ अद्दूदीन ओवैसी और ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग जारी है. जो पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. अब ओवैसी ने बताया है कि उनसे क्यों डर रही हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. ओवैसी का दावा है कि उन पर ब्यान देकर ममता बनर्जी अपना डर और खींझ जाहिर कर रही हैं. ओवैसी ने कहा मुझपर आरोप लगाकर ममता बनर्जी ने बंगाल के मुस्लिमों को संदेश दिया है ओवैसी की पार्टी राज्य में कितनी बड़ी हो गई है. ममता ऐसा बयानों से अपना डर और खीझ जाहिर कर रही हैं. तो क्या बनर्जी वाकई ओवैसी की पार्टी से खौफजदा हैं. ओवैसी के इस बयान से पहले बनर्जी ने एक सभा में कहा था कि कुछ राजनीति पार्टियां बीजेपी से पैसा लेकर कट्टरपंथ फैला रही हैं. ऐसी पार्टियों को हैदराबाद का बता कर उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधा था. जिसके जवाब ने ओवैसी ने उसे ममता बनर्जी का डर बताया है.

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT