Tanaji Movie: Chatrapati Shivaji Maharaj से है फिल्म बाहुबली का गहरा नाता

अजय देवगन की सौवीं फिल्म तानाजी को लेकर बीटाउन में काफी बज है. होना भी चाहिए लंबे समय बाद अजय और काजोल एक डिफरेंट गेटअप में डिफरेंट अंदाज में एक दूसरे के साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म उस दौर की है जब मराठा यौद्धा तानाजी की तलवार से दुश्मन कांपने लगता था. अजय देवगन उसी तानाजी का किरदार अदा कर रहे हैं. इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज भी नजर आएंगे जिनका आदेश बजा फरमाएंगे शुरवीर यौद्धा तानाजी. पर क्या आपने नोट किया छत्रपति शिवाजी महाराज और बाहुबली में एक तगड़ा कनेक्शन है. अगर नहीं तो हम बताते हैं तानाजी में शिवाजी के किरदार में हैं शरद केलकर. जिन्हें देखकर अगर बाहुबली कनेक्शन न समझे हों तो उन्हें सुनकर जरूर समझ जाएंगे. क्योंकि वो उन्हीं की दमदार आवाज थी जिसने बाहुबली बने प्रभास को हिंदी सिनेमा प्रेमियों के बीच इतना फेमस कर दिया. बाहुबली के लिए प्रभास की हिंदी डबिंग करने वाले कलाकार शरद केलकर ही हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का बाहुबली कनेक्शन.

(Visited 684 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT