डॉक्टर्स ने इलाज का ये नया तरीका इजाद किया है. जिसके तहत पहले वो मरीज को मुर्दा बनाएंगे और फिर इत्मिनान से उसका इलाज करेंगे. डॉक्टर्स का दावा है कि इलाज के बाद वो मरीज को वापस जिंदा कर देंगे. ये दावा किया है अमेरिका के डॉक्टर सैम्युएल टिशरमैन और उनकी सर्जिकल टीम ने. जो बाल्टीमोर की यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलेंड स्कूल ऑफ मेडिसिन सेंटर में काम करते हैं. डॉक्टर सैम्युअल का दावा है कि वो मरीज को कुछ समय के लिए मृत अवस्था में डालते हैं उसका इलाज करते हैं और उसे वापस जिंदा कर दे. हैं. इस तकनीक का नाम है इमरजेंसी प्रिजरवेशन एंड रीससिटेशन तकनीक. जिससे वो अब तक दस लोगों का सफल इलाज भी कर चुके हैं. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की अनुमति से ये परीक्षण करने वाले डॉक्टर सैम्यएल ने 2020 के अंत तक इस प्रयोग के पूरे परिणाम दुनिया के सामने रखेंगे.