नाथूराम गोडसे, कुछ साल पहले तक ये नाम हिकारत से लिया जाता था, लेकिन अब गोडसे भगवान बन चुके हैं. जिनकी बकायदा पूजा हो रही है. नेताजी यानि कि सुभाष चंद्र बोस की परपोती और हिंदू महासभा के अध्यक्ष राजश्री चौधरी भी गोडसे को भगवान की तरह पूजती हैं. हाल ही में ग्वालियर में राजश्री चौधरी ने गोडसे की पूजा की बकायदा आरती भी उतारी. और कहा कि एक दिन देश की जनता को अहसास होगा कि कांग्रेस की सरकार ने नाथूराम गोडसे के साथ अन्याय किया है. अब कांग्रेस की तरफ से गोडसे की पूजा पर जवाब आया है. कमलनाथ के कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि ये सब बीजेपी सरकार की वजह से हो रहा है.