महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने विशेष पूजन और हवन किया. तड़के उन्होंने शपथ ग्रहण की लेकिन इससे चंद घंटे पहले नीम अंधेरे में उनके घर हवन की अग्नि प्रज्वलित हो गई थी. इस पूजा के लिए मध्यप्रदेश के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर के पंडित खासतौर से रातों रात फडणवीस के बंगले पहुंचे थे. ये हवन पूजन करीब एक घंटे चला जिसमें खुद फडणवीस भी मौजूद रहे. इस पूजन में फडणवीस के घर के चुनिंदा लोग ही मौजूद थे. रात बारह बजे से एक बजे तक चले इस हवन की किसी को भनक तक नहीं लगी. आपको बता दें कि बगलामुखी तंत्र साधना के लिए भी प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है. जहां देश के नामी लोग और राजनीति से जुड़ी शख्सियतें पूजा करने आते हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, उमा भारती के अलावा, राजमाता विजयराजे सिंधिया, अमर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुनसिंह सहित कई बड़े नेता यहां माथा ठेक चुके हैं.