कुछ रोज पहले तक ताजपोशी की तैयारी में जुटे उद्धव ठाकरे के सपने पलभर में चकनाचूर हो गए. पल पल बदलते सियासी घटनाक्रम पर कोई खुश है तो दुखी है. कुमार विश्वास ने भी महाराष्ट्र के पॉलीटिकल ड्रामे पर राय जाहिर की है. लेकिन उनकी खुशी कुछ अलग बात को लेकर है. कुमार विश्वास खुश है क्योंकि अब कविताओं का जायका बदलने वाला है. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया यानि अब शेर शायरी हम लोगों के लिए बख्श दी जाएगी? या पूरे पांच साल दर्द और बदले के शेर सुनने पड़ेंगे. अब इस ट्वीट के जरिए कुमार विश्वास का निशाना किसकी तरफ है समझा जा सकता है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की शेरो शायरी और कविताएं सुन सुनकर शायद कुमार विश्वास भी पक गए थे. उन्हें भी उम्मीद है कि अब सत्ता से दूर होने के बाद शायद राउत कुछ दिन कविता करना छोड़ दें.