पिछले कुछ दिनों से पत्र पॉलिटिक्स कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर एक पत्र लिखा है. लेकिन इस बार पाने वाले का पता बदला हुआ है. मतलब ये कि इस बार उनका पत्र मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए नहीं है बल्कि इस बार सीधे केंद्रीय सुरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सिंधिया ने ये पत्र लिखा है. जिसमें सड़क को लेकर सवाल किया है. अब आप पूछें कि भई सड़क से राजनाथ का क्या ताल्लुक जो उन्हें लिखा है सिंधिया ने पत्र. तो जवाब ये कि ये पत्र लिखा है एक सड़क के चौड़ीकरण को लेकर. ये सड़क मुरार कंटोमेंट के इलाके से गुजरती है. तो जब तक रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति नहीं होगी तब तक वहां पर चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो सकेगा. इसलिए सिंधिया ने राजनाथ को ये लेटर लिखा है.