महाराष्ट्र में मचे राजनैतिक उठापटक का अंजाम एक दिन और बढ़ गया है… शिवसेना, शरद पवार और कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट में मामले को ले जाने पर 3 जजों की बेंच ने केन्द्र, महाराष्ट्र सरकार, देवेन्द्र फड़नवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है… और राज्यपाल के लिखे पत्र को कोर्ट में प्रस्तुत करने को कहा है… ताकि आदेश को जारी करने में कठिनाई ना हो… जिसके बाद कोर्ट सोमवार सुबह ही अगला आदेश जारी करेगा… मामले में शिवसेना और गठबंधन ने राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है…याचिका में विपक्ष ने शपथ के फैसले को मनमानी और दुर्भावनापूर्ण बताया है…. विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है