महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहे पॉलीटिकल ड्रामे का अंत होता नजर आ रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अजित पवार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा सौंपा और शपथ लेने के 80 घंटे बाद खुद सीएम फडणवीस ने भी इस्तीफे का एलान कर दिया. और कह दिया कि विपक्ष में बैठने के लिए सरकार है. यहां सारा मामला शपथ का है. न फडणवीस शपथ लेते और न शिवसैनिक सोनिया गांधी के नाम की शपथ लेने को मजबूर होते. इधर फडवीस और अजित पवार ने शपथ क्या ली. कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना एक्टिव हो गए. अपने विधायकों की परेड करवाई और उन्हें वफादारी की शपथ भी दिलवाई. शपथ क्या कसम थी. सोनिया गांधी के नाम की कसम. ये विचारधाराओं का बेमेल सा मेल है. जो शिवसेना इतने बरसों तक सोनिया गांधी की खिलाफत करती रही. उन्हें दूसरे मुल्क की महिला इटालियन महिला बोलकर ताने मारती रही. वही अपने विधायकों की वफादारी जांचने के लिए उन्हें सोनिया गांधी के नाम की कसम खिलवा रही है. इसके बाद से ट्वीटर पर सोनिया कसम ट्रेंड कर रहा है. ट्वीटर यूजर मजेदार ट्वीट्स पोस्ट कर रहे हैं.