अपने बच्चों के छिन जाने पर एक महिला रेल्व ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गई… पर डायल 100 में तैनात सिपाही अतुल रैकवार और साथी अपनी सूझबूझ से महिला को थाने ले जाने में सफल रहे… बाद में महिला ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते जान देने का प्रयास किया था जिसे पुलिस के जवानों ने असफल कर दिया