बुरहानपुर जिले का रहने वाले तरण सिंह अपनी सेंट्रो कार में 20 देसी कट्टों की तस्करी करने जा रहा था .पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सेंट्रो कार में देषी कट्टों की डिलीवरी ले जा रहा हैं. जिसे पुलिस ने खकनार से पिछा कर ग्राम कारखेडा के पास घेराबंदी कर धरदबोचा कार की तलाषी ली गई जिसमें कार की पिछली सिट के नीचे 20 देसी कट्टे रखे हुऐ थे. जिन्हे पुलिस ने जब्त कर आरोपी तरण सिंह को गिरफतार कर लिया है. और पुछताछ की जा रही हैं. बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट