भाजपा मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आक्रोशित पवई विधानसभा के पूर्व विधायक पुष्पेंद्र लटोरिया अपने अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता पहले तो इस्तीफा देने का मन बना कर आए थे, लेकिन बाद में जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से बातचीत हुई तो उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला बदल दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पवई विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए चुनावों में दूसरे दलों से आए लोगों को ज्यादा तवज्जो दी गई. उन्होंने अपनी इस नाराज़गी से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भी अवगत कराया. कार्यकर्ताओं ने एक आवेदन पत्र भी सौंपा जिसमें पार्टी के अंदर हो रहे भेदभाव और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की बात लिखी गई थी. जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट