कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लंबे इंतजार के बाद ऐसी खबर मिल ही गई जिसका वो कई सालों से इंतजार कर रहे थे. जिसकी खुशी सिंधिया ने खुद ट्विटर पर जाहिर की है. दरअसल यूनेस्को ने चंदेरी को विश्व धरोहर क्रिएटिव सिटी श्रेणी में नामांकित किया है. अब यूनेस्को का एक दल 98 दिन की यात्रा पर चंदेरी आएगा और दस बिंदुओं पर इस शहर का मूल्यांकन करेगा. ये खबर मिलने के बाद सिंधिया ने दो ट्वीट कर खुशी जाहिर की और ये भी लिखा कि चंदेरी की कला और शिल्प को विश्व के मानचित्र तक पहुंचाने में बहुत प्रयास किए. जो अब धरातल पर नजर आने लगे हैं. अब उनकी कोशिश है कि चंदेरी को यूनेस्को हेरिटेज स्टेटस दिलवा सकें. आपको बता दें कि चंदेरी अपनी साड़ियों के लिए पूरे विश्व मं खास पहचान रखता है.