रामसे बंधुओं की फिल्म में अक्सर नजर आने वाला ये खौफनाक चेहरा तो आपको याद ही होगा. जब भी हिंदी सिनेमा के भूत, दरिंदे या ऐसी ही किसी किरदार की बात होगी. ये चेहरा सबसे पहले याद आएगा. ऊंची कद काठी, चेहरे पर सख्त भाव और दमदार मगर खुरदुड़ी सी आवाज. ये 90 में पहचान बन गया था अनिरूद्ध अग्रवाल की. पुराना मंदिर, बंद दरवाजा. जितना डरावना किरदार उतना ही अजीबोगरीब पिक्चर का नाम. पर ये भी सही है कि हॉरर ड्रामा बनाने के लिए रामसे बंधुओं की कोई फिल्म अनिरूद्ध के बिना पूरी नहीं होती थी. जिन्हें देखकर सिंगल स्क्रीन थियेटर के दर्शकों की चीख निकल जाया करती थी. पर ये बहुत कम लोग जानते हैं कि अनिरूद्ध दरअसल एक इंजीनियर हैं. जिन्हें जवानी में एक्टिंग का चस्का लगा था. जिसे पूरा करने के लिए अनिरूद्ध ने परिवार से बगावत की और रामसे बंधुओं के न्यौते पर चले आए मुम्बई. अनिरूद्ध के निभाए किरदार हिट भी हुए. जो घोस्ट अब तक लोगों की कल्पना में ही थे अनिरूद्ध ने उन्हें पर्दे पर साकार कर दिया था. पर अफसोस उनकी पहचान ऐसे किरदारों तक ही सिमट कर रह गई. जब सिनेमा जगत में काम मिलना बंद हुआ तो अनिरूद्ध ने इसे छोड़ देना ही बेहतर समझा. और अपने पुराने पेशे में वापस लौट गए. वैसे आपको बता दें कि कुछ भूतिहा फिल्मों के अलावा अनिरूद्ध ने द जंगल बुक, सच ए लॉन्ग जर्नी जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.