देश सहित जिले मैं प्याज के दाम लगातार आसमान छू रहे है. जिले मैं पिछले दिनों कुछ दिनों से प्याज 100 रुपये से लेकर 120 रुपये किलो तक बिक रही है. जिससे आम नागरिक बहुत परेशान है और लोगो के घरो के परिवारोका बजट भी बिगड़ गया है .भोजन की थाली से प्याज का स्वाद भी चला गया है .इसी को लेकर आज छिंदवाड़ा में शहर के सेवादल कार्यकर्ताओ ने लगातार बढ़ते प्याज के दामों को लेकर और उसमे नियंत्रण नहीं होने के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ प्याज की माला पहनकर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया है केंद्र सरकार के विरोध में नारे भी लगाए गए इस दौरान बड़ी संख्या मैं कार्यकर्ता उपस्थित थे .छिंदवाड़ा से महेश चाड़क की रिपोर्ट
बाइट – 1 – सुरेश कपाले ( सेवादल अध्यक्ष )