इस पौधे में है सांप के जहर से भी ज्यादा खरनाक रसायन, छूने से हो सकता है ऐसा हाल

लोग अपने घरों के आसपास हरियाली रखने के लिए पेड़ लगाते हैं. क्योंकि वे न केवल हमारे लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे पौधे हैं जो इंसानों के लिए बहुत खतरनाक हैं. इस दुनिया में कई ऐसे पौधे हैं जो इंसानों को भी मार सकते हैं.लंदन में एक पौधा है, जिसे आम भाषा में होगवीज या किलर ट्री के नाम से पुकारा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम हर्सिलम मेंटेजिग्नम है. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम हरसिलम मंटेजेजियम है. यह संयंत्र ब्रिटेन में लंकाशायर नदी के किनारे पाया जाता है. इन खतरनाक पौधों की लंबाई 14 फीट तक होती है. अगर कोई इस पौधे को छूता है. तो उसके हाथों पर फफोले पड़ जाते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसे छूने के 48 घंटों के भीतर यह अपना खतरनाक प्रभाव दिखाना शुरू कर देता है. यह पौधा दिखने में जितना आकर्षक है. उतना ही घातक भी
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पौधा सांपों से ज्यादा जहरीला है. यदि आप कभी इस पेड़ को रगड़ते हैं. तो कुछ घंटों के भीतर आपको लगेगा कि आपकी पूरी त्वचा जल रही है.

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT