बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर बनाने वाले Bajaj के बयान पर बवाल. BJP के बाद Congress में फूटा गुस्सा

कुछ साल पहले एक एड बड़ा प्रचलित था. जिसका झिंगल कुछ यूं था कि बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर, हमारा बजाज. उस वक्त जब टीवी पर जब ये एड आता तो शर्त के साथ कह सकते हैं कि टीवी देखकर हर शख्स एक साथ गा उठता था हमारा बजाज. बजाज स्कूटर के साथ बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर पेश करने वाले बजाज साहब अब डरे हुए भारत की बुजदील तस्वीर पेश कर रहे हैं. पर इस बार उनके सुर से सुर नहीं मिल रहे. बल्कि अलग अलग सुर सुनाई दे रहा है. अगर आपने वायरल वीडियो न देखा हो तो आपको पूरा मामला बता दें. एक अखबार के कार्यक्रम में बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज ने गृहमंत्री अमित शाह से कहा कि यूपीए की सरकार में हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे. लेकिन अब ऐसा करने से डर लगता है. बजाज के इस बयान पर प्रतिक्रिया का दौर शुरु हो गया. उनके बेटे सहित कुछ उद्योगपति उनके फेवर आए. हालांकि कार्यक्रम में अमित शाह यही कहते नजर आए कि ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन अगले ही दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजाज का बयान राष्ट्रहित पर चोट के समान है. अब सीतारमण के इस बयान पर कपिल सिब्बल ने जरूर नाराजगी जाहिर की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने सवाल किया है कि क्या आपकी प्रशंसा में ही राष्ट्रहित निहित है. सिब्बल का ये सवाल बीजेपी की सरकार से है. अब देखते हैं जाने माने उद्योगपति राहुल बजाज का ये सवाल भारती की कौन सी नई तस्वीर पेश करता है. वैसे ट्विटर पर ये बजाज ने बजा दी ट्रेंड कर रही रहा है. जिसमें लोग दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.

(Visited 70 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT