राजस्थान के बीकानेर में हुई एक शादी में जमकर ठुमके लगाने वाली ये महिला पुलिसकर्मी खूब वायरल हो रही है. लेकिन झूम के नाचती इस पुलिसकर्मी और इसके साथियों की इस खुशी के पीछे एक बड़ी वजह है. कुछ ऐसे जज्बात हैं जो इस शादी से जुड़े हैं और इस डांस के जरिए बाहर निकल रहे हैं. दरअसल ये शादी बीकानेर महिला थाने में कुक गुना देवी की नातिन की है. गुना देवी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. जिस वजह से पूरे थाने ने आर्थिक सहयोग कर ये शादी करवाई. और इस तरह खुशियां भी बांटी.