मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरपंच पति ने पत्नी की मौजूदगी में साली से शादी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अपने नाते रिश्तेदारों और पूरे समाज के बीच दीपू परिहार नामक सरपंच ने न केवल अपनी चचेरी साली से दूसरी शादी की बल्कि पहली पत्नी को भी उसी स्टेज पर वरमाला पहनाई. इस शादी का वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला मेहगांव जनपद के गुदावली गांव का है.दिलीप परिहार का कहना है कि उसकी पहली पत्नी बीमार रहती है. ऐसे में बच्चों की देखभाल के लिए पत्नी की रजामंदी से ही उसने दूसरी शादी की है, इसलिए विवाह समारोह में उसे भी साथ रखा . भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट