रतलाम के सैलाना बस स्टैंड पर एक शराबी युवक को दो युवतियों को छेडना उस समय भारी पड़ गया . जब उसके युवतियों को छेड़ने के बाद युवतियों ने उसकी सार्वजनिक रूप से जमकर धुनाई कर दी. और चप्पले बरसाई . इस दौरान वहां पर नागरिकों के द्वारा भी उस युवक पर हाथ साफ किए गए .घटना के दौरान आसपास काफी मात्रा में लोगों का जमावड़ा लगा रहा . इसके बाद युवतियां वहां से चली गई . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट