सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #bollwood ke bekar buddhe

सोशल मीडिया पर आजकल ट्रेंडिंग का बहुत क्रेज हो चला है… एक किसी ट्रेंड ने रफ्तार पकड़ी तो उस सब्जेक्ट को लोग कहीं का कहीं ले जाते हैं… देश में कोई क्राइम केस हो या और कोई कानून बनने पर होने वाली प्रतिक्रिया… सोशल मीडिया में लोग जमकर लिखते रहते हैं… अब जब देश सांप्रदायिकता की आग में बुरी तरह झुलस रहा है… तब तीनों खान यानि आमिर खान, शाहरूख खान और सलमान खान की कोई प्रतिक्रिया ना आना फैन्स को खल रही है… इसमें अब और भी वरिष्ठ अभिनेताओं को शामिल करते हुए अनुपम खेर को भी शामिल कर लिया है और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी शामिल किया जा रहा है… जबकि अमिताभ बच्चन पहले ही इस विषय पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं… इस ट्रेंडिंग के बाद खान बंधुओं की कोई प्रतिक्रिया आ जाए तो कुछ आश्चर्य की बात नहीं होगी….

(Visited 118 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT