Aamir khan की बेटी Ira khan का एक और hot photoshoot, देखिए bold अंदाज

आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर किसी स्टार से कम नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अभी कदम भी नहीं रखा है उससे पहले उनके इंस्टाग्राम पर 195000 फॉलोअर्स हैं. वजह वाजिब है. दरअसल आमिर की बिटिया एक्टिंग में परफेक्ट हों या न हो बोल्ड फोटोशूट करवाने में वो बिलकुल अपने पिता की तरह मिस परफेक्शनिस्ट हैं. आए दिन उनके बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं. इस बार तो उनका फोटो गजब ही ढा रहा है. जिसमें वो किसी पहाड़ के मुहाने पर बेंच पर लेटी हुई हैं हाई स्लिट वाली ड्रेस पहनकर. इस फोटोशूट के पीछे क्या वजह है यो तो ईरा ही जाने पर कुछ यूजर्स उन्हें बेहद भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. इसके अलावा ईरा ने लॉन्ग गाउन में भी फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह अपने बैंक और थाइज को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं .

(Visited 991 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT