बुरहानपुर के कलेक्टोरेट कार्यालय के बाहर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के नेतृत्व में cab कानून लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्षन किया गया जिसमें अर्चना चिटनीस मंच से हंुकार भरी ओर कहा कि देश में हिंदू और मुसलमानों को इस नागरीकता कानून से कोई तकलीफ नहीं सिर्फ कांग्रेसीयों को तकलीफ हैं. वहीं यह भी कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों के समान हिंदू मुस्लिम को बांटने का काम कर रही हैं .तो वहीं अपनी हुंकार में यह भी कहा कि जिन्होने यह कहा कि मैं सावरकर नहीं गाधी और औच्छी मानसिकता का प्रमाण हैं हालांकि यह उनके परिवार का संस्कार भी नहीं हैं कि वे सावरकर बन सके. बुरहानपुर से गोपाल देवकर कि रिपोर्ट
बाईट 01ः- अर्चना चिटनीस, पूर्व मंत्री