यहां अजब है प्यार के इजहार का तरीका, एक ‘पान’ तय करता है, लड़की की ‘हां या ना’

एमपी अजब है सबसे गजब है. ये मध्य प्रदेश पर्यटन के विज्ञापन की लाइनें खुद को पूरी तरह से स्थापित करती हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि. अजब एमपी में ऐसी कई गजब चीजें होती हैं. जिनपर शायद आम आदमी विश्वास न करे. अगर हम आपसे कहें कि कोई लड़की आपका दिया पान खा ले. तो इसे लड़की की रजामंदी माना जाता है. तो आप शायद ही इसे सच मानेंगे. लेकिन, मध्य प्रदेश में ऐसा होता है.mp झाबुआ, खरगोन में होली के आसपास भगोरिया उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान भगोरिया उत्सव में हाट-बाजारों का आयोजन किया जाता है. इस उत्सव के दौरान ही आदिवासी समाज में शादियां भी होती हैं. वहीं इन पारंपरिक हाट बाजारों में एक अनोखी परंपरा होती है. यहां आदिवासी युवक-युवतियां सज-धज कर भावी जीवनसाथी भी खोजते हैं. अगर युवक किसी भी युवती को पान खाने के लिए दे सकता है. अगर लड़की ने वह पान खा लिया तो इसे उसकी रजामंदी मान लिया जाता है. लड़की ने शादी का प्रस्ताव स्वीकर करने के बाद परिवार इसका विरोध नहीं करते हैं और दोनों की शादी कर दी जाती है.

(Visited 113 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT