DCP की इस हरकत को देख लौटे प्रदर्शनकारी. #IndiaSupportsCAB. #NRC_CAA. #MuslimsWithNRC

नागरिकता संशोधन कानून पर देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन दिखाई दिए. कई जगह हिंसा भी हुई. हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. कहीं लठियां बरसी तो कहीं टियर गैस का प्रयोग भी किया गया .पर कर्नाटक के बंगलूरू में जो नजारा देख ने को मिला वो काबिले तारीफ है .
बंगलूरू में भी लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किया पर यहां से बिल्कुल उलट तस्वीरें सामने आई. यहां एक पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रगान गाया जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक लौट गए . बंगलूरू के टाउन हॉल में लोग प्रदर्शन कर रहे थे. जब पुलिस ने लोगों को वहां से जाने के लिए कहा तो प्रदर्शनकारी अड़े रहे. ऐसे में डीसीपी बंगलूरू चेतन सिंह राठौर ने कमान संभाली और सभी प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया. डीसीपी के इस भाव को देखकर सभी प्रदर्शनकारियों ने उनकी बात मान ली और वहां से शांतिपूर्वक चले गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया काफी पसंद किया जा रहा है.

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT