दबंग 3 को मिक्स्ड रिव्यू, किसी को हुआ सिरदर्द तो किसी ने बताया ब्लॉकबस्टर # Dabangg 3 Movie Review

सलमान की, सलमान द्वारा, सलमान के फैन्स के लिए फिल्म है दबंग थ्री. बस इस फिल्म में कहानी ढूंढने की कोई भूल न करे. क्योंकि ये फिल्म सिर्फ सलमान खान के हार्डकोर फैन्स के लिए ही बनी है. जिसमें सलमान खान का टशन, स्वैग और अकड़ सब कुछ है. बस नहीं है तो एक उम्दा स्टोरी और निर्देशन. ट्यूबलाइट और भारत का हाल देखने के बाद सलमान खान ने एक बार फिर प्रभूदेवा के डायरेक्शन पर भरोसा किया है. लेकिन इस बार फिल्म में न डायरेक्शन नजर आ रहा है. न कसी हुई एडिटिंग और न ही शानदार एक्टिंग. सोनाक्षी और सई अपनी जगह ठीकठाक हैं. किच्चा सुदीप अपने काम से इम्प्रेस करते हैं. पर फिल्म चलाने के लिए फिल्म में सिर्फ सलमान खान का होना ही काफी है. इसलिए उम्मीद है कि फिल्म आराम से सौ करोड़ के क्लब में तो पहुंच ही जाएगी.

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT