दिल्ली में 15 दिन के अंदर दूसरा बड़ा अग्निकांड हुआ है. दिल्ली (Delhi) के कराड़ी (Kirari) में आग में झुलसने से 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रुप से झुलस गए है. इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात ये आग बाहरी दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित कपड़े के एक गोदाम में लगी. आग ने मकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां मौजूद 13 लोगों में से 9 की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. जान गंवाने वालों में कई महिलाएं और मासूम बच्चे भी हैं. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताते चलें कि, इस माह यह तीसरा बड़ा अग्निकांड है, सबसे पहले 8 दिसंबर को दिल्ली. की अनाज मंडी में भीषण आग ने तांडव मचाया था, इस हादसे में 43 लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं, दिल्ली के मुंडका इलाके में दूसरा अग्निकांड का मामला 14 दिसंबर को हुआ था, यहां ‘मुंडका इलाके’ में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी थीं. इसके अलावा कुछ माह पहले ही किराड़ी में एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी थी.