ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं है. एक यादगार लम्हा है जिसकी मिसाल लंबे समय तक कायम रहेगी. दो नेता जिनका सियासत में अपना अलग स्थान है. एक वो जो राजशाही का हर रंग देख चुका है. और, दूसरा वो जो सत्ता के शाही गलियारों का सफर शुरू करने जा रहा है. दोनों राजनीति की दुनिया के अलग अलग सिरे, कट्टर प्रतिद्वंदी लेकिन पक्के दोस्त. प्रधानमंत्री रहते हुए अटलजी ने साहस और हिम्मत की कई मिसाल पेश की. पोखरण में परमाणु परीक्षण किया और साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं.