सीएए और एनआरसी का मामला पूरा देश में गर्माया. जिसे देखिए वो इस मसले पर अपनी राय दे रहा है. बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी उन्हीं में से एक हैं. देसी भाषा के जायके के साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर रचने वाले कश्यप ने अपने ठेठ देसी अंदाज में पीएम मोदी के लिए एक ट्वीट किया ट्वीट में लिखा कि हमारा प्रधानमंत्री जो जनता का प्रधान नौकर भी है वो बहरा और गूंगा है. भावनाओं से परे है. वो सिर्फ एक नौटंकी है जो सिर्फ भाषण दे सकता है. बाकी कुछ उसके बस की बात नहीं है. उसे न कुछ दिखाई दे रहा है और न कुछ सुनाई दे रहा है. वो सिर्फ नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है. कश्यप के इस ट्वीट पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है. बेनीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि आप झूठे और काल्पनिक दृश्यों से लोगों का मनोरंजन करते हो इसलिए आपकी सोच इतनी ही है. मोदीजी ने देश की आत्मा की आवाज सुनकर ये फैसला लिया है. आपको इससे भी ठेस पहुंची तो कोई क्या कर सकता है.