शाह को लगी सर्दी, मोदी को चढ़ा स्टाइल का बुखार

सर्दी का सितम तो पूरा देश झेल रहा है. पर जितनी ठंड अमित शाह को लग रही है उतनी शायद किसी और को नहीं लग रही. लगे भी क्यों न भई है तो ये दिल्ली की सर्दी. जो तड़पाती भी है तरसाती भी है. एक तरफ अमित शाह तो ठंड के मारे शॉल पर शॉल ओढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ उनके सखा और हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को स्टाइल दिखाने से फुर्सत नहीं मिल रही. इस कार्यक्रम में अमित शाह को ही ठंड लग रही थी पीएम पर तो दिल्ली की सर्दी का असर दिखा नहीं. दूसरे दिन भी जब मोदीजी सूर्यग्रहण देखने के लिए फोटोसेशन करवाने आए. तब भी पूरी स्टाइल में ही नजर आए. पीएम का ये काला चश्मा वाला लुक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. किसी को ये लगे कूलेस्ट प्राइम मिनिस्टर एवर तो किसी ने इस स्टाइलिश चश्मे की भारीभरकम कीमत खोज निकाली. और ट्रेंड करने लगा ब्रांडेड फकीर. अब भई सोशल मीडिया पर जिसे जो चाहें समझें. हम तो यही कहेंगे कि भले ही आप कुछ सोचे या न सोचे इन तस्वीरों के मजे जरूर लें.

(Visited 36 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT