Internation durg smuggler पर कमलनाथ सरकार की बड़ी कार्रवाई

कुछ दिन पहले सीएम कमलनाथ ने कहा था कि किसी भी तरह का माफिया बख्शा नहीं जाएगा. इस ऐलान का असर मंदसौर में दिखाई दिया. मंदसौर में इंटरनेशनल तस्कर मोहम्मद शफी के छोटे भाई अय्यूब का आलीशान बंगला था. जिसे देखकर लगे कि ये किसी फिल्मी सितारे का घर है. आलीशान और भव्य कमरे. मॉर्डन डिजाइन, भारी भरकम राजसी सा फर्नीचर मंदसौर जैसे शहर में इस बंगले की बात ही कुछ और थी. लेकिन बुलडोजर और जेसीबी ने कुछ ही मिनटों में इस बंगले को धराशायी कर दिया. ऐसे ही बंगलों में कभी अफीम की तस्करी हुआ करती थी. पुलिस की दबिश बढ़ी तो सीधे सीधे अफीम के कारोबार की जगह उसका पाउडर बना कर बेचना शुरू कर दिया. अय्यूब का बंगला धराशायी होने के बाद शफी के दो ठिकानों को भी निस्तेनाबूत करने की तैयारी में हैं. पुलिस कप्तान हितेश चौधरी इस काम की कमान संभाल रहे हैं. न्यूज लाइव एमपी के लिए मंदसौर से शाहरूख मिर्जा की रिपोर्ट.

(Visited 47 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT