झारखंड में हुए विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद की सीट भी नहीं बचा सके. पिता की हार से रेणु काफी दुखी रहीं है . रेणु से जब उनके पिता की हार के पीछे की कमजोरियों पर बात की तो उन्होंने कहा कि उनके पिता की हार के पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी स्पष्टवादिता रही. इसके साथ ही उन्होंने रघुवर दास की कुछ कमजोरियों पर बात की जिन्हें वे पिता की हार का कारण मानती हैं . रेणु ने कहा कि कार्यकर्ता और सरयू राय के दुष्प्रचार ने आग में घी का काम किया. जिससे पापा चुनाव हार गए.