कमल नाथ गृह जिले में मनाया गया 134 वा स्थापना दिवस 

छिंदवाड़ा – देश मैं आज कांग्रेस पार्टी अपना 134 वा स्थापना दिवस माना रही है वही प्रदेश के सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के राजीव भवन मैं आज  134 वा स्थापना दिवस समारोह के रूप मैं मनाया गया जहा कांग्रेस द्वारा देश के लिए किये गए कार्यो और इतिहासों के बारे मैं चर्चा की गई साथ ही जनप्रतिनिधो ने अपनी बाते रखी और साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा एक साल मैं प्रदेश और जिले की जनता के लिए किये गए जनहितकारी कार्यो, योजनाओ सहित निर्णयों से अवगत कराया गया

वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने नआरसी,और सीएए कानून लागू होने का विरोध जताते हुए कहा की केंद्र सरकार इस कानून से संविधान को नुकसान पंहुचा रही है जाति समुदाय को बाटना चाहती है हिन्दू और मुस्लमान को लड़ाना चाहती है जिसके चलते आज संकल्प लिया गया की कांग्रेस ऐसे ताकतों के खिलाफ एक साथ होकर लड़ेगी और एनआरसी,और सीएए कांग्रेस कभी सहन नहीं करेगी इस दौरान बड़ी संख्या मैं लोग उपस्थित थे

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT