तस्वीर में नजर आ रहीं ये दोनों महिलाएं भारतीय सेना की महिला डॉक्टर हैं. कैप्टन ललिता और कैप्टन अमनदीप. जिन्होंने हावड़ा एक्सप्रेस में ऐसा काम किया कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. ट्रेन में एक महिला को अचानक लेबर पेन सुरू हउ तो दोनों डॉक्टर्स ने चलती ट्रेन में उसकी सुरक्षित डिलवरी करवाई. दोनों के इस जज्बे को लोगों ने ट्वीटर पर खूब सराहा है. ट्वीटर पर ऐसे ढेरों ट्वीट्स हैं जो इन दोनों को अपना हीरो बता रहे हैं. और तारीफ कर रहे हैं. भारतीय सेना एडीजी ने भी ट्वीट शेयर कर जानकारी दी है कि वो मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.