पेरू के हुआकाचाइना में एक झील दुनिया भर में मशहूर हो रही है. लेकिन यहां हर साल 10 हजार से भी ज्यादा टूरिस्ट घूमने आते हैं. यह झील ओएसिस ऑफ अमेरिका के नाम से मशहूर है . इस झील के आसपास रेत ही रेत हैं. इस झील के बारे में कहा जाता है कि इसके पानी और मिट्टी में ऐसा जादू है कि इसके पानी में नहाने या फिर शरीर पर मिट्टी का लेप लगाने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं. यहां रहने वाले लोगों के अलावा टूरिस्ट भी इस झील में डुबकी लगाते हैं और इसकी मिट्टी का लेप शरीर पर करते हैं. लेकिन इस झील की मिट्टी और पानी में कुछ बिमारियों को दूर करने की क्षमता की बात मानी जा सकती है. जैसे हमारे देश की कई झीलों के पानी और मिट्टी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनसे स्किन रोग दूर हो जाते हैं. मसलन सोहना की झील के पानी में गंधक पाया जाता है.