Rahul Gandhi ने घायल को दी लिफ्ट. Kiran Rijiju ने कहा ये कुछ ज्यादा ही हो गया.

एम्बियेंस- आदमी के सिर पर हाथ फेरते राहुल गांधी
इस तस्वीर को देखकर यही लग रहा है न कि राहुल गांधी घायल का जख्म साफ कर रहे हैं.
एम्बियेंस- रिपीट
हां कर तो रहे हैं. पर जख्म या माथा ये कहा नहीं जा सकता. क्योंकि गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि जख्म तो कहीं है नहीं. फिर ये दिखावा हो क्यों रहा है. तो जनाब सुन लीजिए. ये ग्रेट इंडियन पॉलीटिकल सर्कस की नई फिल्म की नई स्क्रिप्ट है. जिसमें रह गया थोड़ा झोल. और सब बातें हो गईं गोलमोल. प्लानिंग तो ये थी कि राहुल का सिर्फ माथा पोछते हुए वीडियो वायरल करेंगे और उसके बाद ये जनाब कुछ इस तरह से राहुल की दरियादिली की दाद देते फिरेंगे.
शख्स की बाइट
लेकिन वीडियो बनाने वाले शख्स ने कर दिया सब गुड़ गोबर. क्योंकि जो बातें नहीं करना चाहिए थी वायरल वो भी उसने वायरल कर दीं. जिसमें शख्स राहुल गांधी से कह रहा है. थोड़ा फिर से करिए क्योंकि ये वीडियो मैं मीडिया को दिखाऊंगा
एम्बियेंस-
तो अब आप समझे सीएए के खिलाफ विरोध को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस क्या क्या हथकंडे अपना रही है. राहुल गांधी के इस वीडियो को पोस्ट किया है केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने. जिसे देखकर लोग अब मजे भी ले रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का ये भी दावा है कि वीडियो बहुत पुराना है.

(Visited 73 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT