Arvind kejriwal ने दी छात्रों को सौगात. Fees भरेगी सरकार

दिल्ली के दोबारा सरताज बनने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सब कुछ करने को तैयार हैं. उनकी नई नई घोषणाओं से लगता तो कुछ ऐसा ही है. वो एक के बाद एक इतनी घोषणाएं कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि पूरा खजाना ही लुटा देंगे. उनकी नई घोषणा के मुताबिक अब दिल्ली सरकार बोर्ड की एग्जाम फीस भी भरेगी. योजना की खास बात ये है कि छात्रों को सरकार ही खर्च पर ही मैथ्स की कोचिंग भी दी जाएगी. दरअसल केजरीवाल का लक्ष्य है कि इस बार उन्हें पिछली बार से भी ज्यादा सीटें मिले. अब देखना ये है कि क्या ये ऐलान उन्हें उनके मिशन में कामयाब बनाते हैं या नहीं.

(Visited 24 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT