ठिठुरने लगा मध्‍य प्रदेश, राजधानी सहित 12 स्थानों पर रहा तीव्र शीतल दिन

उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी होने और हवाओं का रुख उत्तरी बना रहने के कारण मध्यप्रदेश ठिठुरने लगा है. रात के समय जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है.वहीं दिन में सिहरन बढ़ गई है. गुरूवार को दमोह में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा .
वही दमोह में अचानक बारिश शुरू हो गई. कुछ देर तेज बारिश के बाद औले भी पडना शुरु हो गए . मौषम का बदला मिजाज तेज बारिश का दौर शुरु. सुबह से ही आसमान में छाये रहे काले बादल ने कडाके की ठंड में राहगीरो को भीगो दिया . इस बारिश के चलते हो सकता है फसलों को नुकसान. दमोह से विवेक सेन दमोह की रिपोर्ट

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT