साल 2020: एक जनवरी को दुनिया में पैदा हुए 386000 बच्चे, अव्वल रहा भारत

साल के पहले दिन दुनिया भर में लगभग 386000 बच्चे पैदा हुए. संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ के मुताबिक पहली तारीख को पूरी दुनिया में 38, 6000 बच्चों ने जन्म लिया. इसमें भारत का स्थान पहला है जहां एक जनवरी को 69,000 बच्चे पैदा हुए. यह कुल आंकड़ों का 17.7 फीसदी है. इसके बाद चीन का स्थान है जहां 44,760 बच्चों ने जन्म लिया . भारत के बारे में यूनिसेफ ने कहा है. यहां 69 हजार बच्चे हर दिन पैदा होते हैं. जन्म का पहला दिन मां और बच्चे दोनों के लिए जोखिम भरा होता है क्योंकि इसी दिन आधी मृत्यु दर दर्ज की जाती है जबकि 40 फीसदी बच्चों की मौत जन्म के दिन ही हो जाती है. भारत में हर साल लगभग 50 लाख बच्चों का जन्म घर में ही होता है. बच्चों की मौत रोकने के लिए जरूरी है माताओं को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं. यूनिसेफ ने उस बच्चे की भी जानकारी दी है जो नए साल पर दुनिया में सबसे पहले पैदा हुआ. यह बच्चा फिजी का है जिसका जन्म 12.10 बजे हुआ .

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT