प्रदेश में कमलनाथ सरकार के द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के आदेश के बाद लगातार एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है. इसी कड़ी में दमोह में भी प्रशासन का अभियान जारी है . जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के ने दमोह जबलपुर मार्ग पर स्थित शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर ढाबा संचालित करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने यह शासकीय जमीन आज कब्जे से मुक्त कराई, करीब 4 बड़े एवं 6 छोटे अतिक्रमणों को कब्जाधारीयो के चगुल से हटाते हुए शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया है . वही ग्राम मारुताल में सड़क किनारे अवैध रूप से पक्के मकान बनाए जा रहे थे इन मकानों को भी प्रशासनिक अमले ने जेसीबी की मदद से गिराया दिया . दमोह विवेक सेन की रिपोर्ट