Shahrukh, Aamir ने पांच साल पहले कर दी थी इस वक्त की भविष्यवाणी!

बॉलीवुड के तमाम स्टार्स जेएनयू हिंसा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन होते रहे. इस बीच बार बार ये सवाल उठते रहे कि अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरूख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे सितारे क्यों खामोश हैं. बाकियों का तो पता नहीं लेकिन शाहरूख खान और आमिर खान की चुप्पी पर सवाल खड़े करना गलत है. मुम्बई में हुए प्रदर्शन में आए फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिंहा जो इस विरोध प्रदर्शन में बहुत सक्रिय भी हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है. जिसके मुताबिक आप लोगों को याद है पांच साल पहले इंडिया के दो सुपर स्टार ने एक शब्द का प्रयोग किया था लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया. ये सितारे थे शाहरूख खान और आमिर खान. और वो शब्द था इनटॉलरेंस यानि असहिष्णुता. वो उस वक्त बिलकुल सही थे. अनुभव सिंहा के मुताबिक उस वक्त किसी ने शाहरूख खान आमिर का साथ नहीं दिया. बल्कि उनकी फिल्म्स का बायकोट होने लगा लिहाजा आज उनकी ये चुप्पी बिलकुल सही है.

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT