फोर्ब्स ने एक नई लिस्ट जारी की है. इस टॉप ट्वेंटी की लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल हैं जो आने वाले दशक में अहम भूमिका अदा करेंगे. लिस्ट का नाम है टॉप 20 निर्णायक लोग.इसमें देश के तीन लोगों के नाम शामिल हैं कन्हैया कुमार जिन्हें लिस्ट में 12 वां स्थान मिला है. और सोलहवें स्थान पर इंडिया की राजनीति के चाणक्य प्रशांत किशोर. फोर्ब्स के मुताबिक ये दोनों युवा चेहरे देश की राजनीति की दिशा तय करेंगे. इसके अलावा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का नाम भी टॉप 20 में शामिल है. लेकिन उनके दादा ओमप्रकाश चौटाला इस बात से कतई खुश नहीं हैं. इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की नाराजगी इस बात को लेकर है कि दुष्यंत अब उन्हें दादा नहीं मानते बल्कि रामकुमार गौतम को दादा मानते हैं. आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान दुष्यंत ने दादा कहकर गौतम का चुनाव प्रचार किया था.