Lalu Prasad yadav की जिद के आगे क्या करेगी Congress

बिहार चुनाव की तो अभी तारीखों का भी ऐलान नहीं हुआ. उससे पहले ही लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी में ठन गई है. ठनी भी ऐसी है कि बीजेपी को टक्कर देने वाला महागठबंधन टूट की कगार पर पहुंचता नजर आ रहा है. वजह है लालू प्रसाद यादव की जिद जिसके चलते दूसरे दल मुश्किल में हैं. दरअस महागठबंधन का बिहार में नेता कौन होगा इस पर संशय बरकरार है. लालू की पार्टी यानि राष्ट्रीय जनता दल ने ऐलान कर दिया है कि लालू ही नेता होंगे. पर कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी फिलहाल इस बात पर सहमत नहीं है. कांग्रेस के बिहार प्रवक्ता राजेश राठौर कहा कहना है कि सभी दल मिलचुलकर नेता का चयन करेंगे. पर लालू की पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साफ कर दिया है कि नेता तो लालू प्रसाद ही होंगे. जो ये सोचकर महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहता है उसका स्वागत है.

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT