जहा एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने स्वस्थ विभाग पर पूरा ध्यान दे रहा है.वही बेगमगंज सिविल अस्पताल की सरकारी दवाएं खुले आम पढ़ी हुई है.पूरा मामला सिबिल अस्पताल बेगमगंज से जुड़ा हुआ है .जो हमेशा चर्चायो में रहने वाला सिविल अस्पताल है.इस अस्पताल में बना पुराना सरकारी क्वाटर जो तीन से चार महीने पहले बारिश के समय क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमे रखी दवाइया इतने महीने के बाद भी नही उठाई गई जिसके चलते आज दवाइया खुले में पढ़ी हुई है .जो बेकार होने की स्थिति में पहुच गई है. वही अस्पताल बीएमओ नागवंशी से इस ओर धेयान देने की बात कही तो मेडम का कहना है. दूसरा मेडिसन रखने का स्टोर बनाया है उसमें दवाएं शिप्ट करा रहे है. सवाल इस बात का है तीन से चार महीने बीतने के बाद भी दवाएं खुले में पढ़ी है आखीर क्यो . रायसेन से अजय गोहील कि रिपोर्ट
1बाइट-विजयलक्ष्मी नागवंशी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर