राह पकड़ तू चला चल पा जाएगा मधुशाला. हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता मधुशाला की ये लाइने मध्यप्रदेश के लिए एकदम सटीक हैं. अगर अभी नहीं हैं तो कुछ दिनों में हो जाएंगी क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने शराब की उपदुकान खोलने का फैसला किया है. यानि अब शराब दुकान संचालक एक ही लाइसेंस पर शुल्क अदा कर उपदुकान खोल सकते हैं. इस हिसाब से हर पांच किमी पर एक शराब दुकान होगी. इसका मतलब तो यही होगा कि किसी राह भी निकल जाओ मधुशाला तो मिल ही जाएगी. हालांकि सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. बीजेपी ने इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन की तैयारी भी कर रहे हैं.